भारत के सभी राज्यों मे कोरोनावायरस को रोकने हेतु 24-March से लाँकडाउन की घोषणा की गयी थी। जिसको बढाकर अब 3-May तक किया गया है। अभी कोरोनावायरस की महामारी के चलते जिस प्रकार के हालात बने हुए है, उनको देखकर ऐसा महसूस हो रहा है की यह लाँकडाउन इतनी जल्दी से समाप्त नही होने वाला है।
भारतवासियों के मन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक विश्वास की जो डोर जगाई है वह विश्वास कायम रहे। इस सम्बन्ध मे लोगो के बीच काफी जिज्ञासाएं है जिनको वह आपके समक्ष रख रहे हैं।
आपने अपने फर्ज को निभाते हुए सभी राज्यों के गरीबों, बेसहारा, मजदुरों और किसानों के लिए राशन, कज॔-माफ़ी ओर उनके बैंक के खातों में रुपये भिजवायें है जिसका सभी अनुमोदन करते है।
लेकिन छोटे व्यापारी, बड़े व्यापारी और मध्यम श्रेणी वालो के लिए समस्या बनी हुई है जिसपर आपको विचार करना है जो की इस प्रकार है (1) घर का खच॔ (2) बच्चों की स्कूल फीस (3) बच्चों की ट्यूशन फीस (4) घर ओर दुकान का लाइट बिल (5) दुकान के कम॔चारीयों का वेतन भुगतान (6) लोन पर बैंकों का ब्याज (7) मकान या दुकान की EMI किश्त या उसपर ब्याज (8) दुकान या मकान का किराया (9) दुकान और मकान की प्राँपर्टी एवं पानी पर टैक्स (10) बच्चों की स्कूल एवं वेन की फीस (11) गाड़ी का लाइसेंस ओर इंश्योरेंस का खच॔ (12) परिवार के इंश्योरेंस का खच॔ एवं अन्य कई प्रकार के खर्चे लग रहे है। जबकि कमाई व लाभ के सभी श्रोत बन्द हैं।
उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए आपसे विशेष निवेदन है कि आप सभी राज्य सरकारो को साथ लेकर इसपर गम्भीरता से विचार कर सुनिश्चत करे ताकि किसी के भी सम्मान को क्षति न पहुंचे।
आशा ही नही पूर्ण विश्वास है इस विपरीत परिस्थितियों में भी आप रास्ता निकालकर हम सभी को सहयोग करेंगे।
सरकार तक पहुंचाने की पहल
इसी कड़ी में दिनांक 23 अप्रैल को वेस्टर्न महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा उनके अध्यक्ष ललित गांधी के नेतृत्व में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के साथ जूम विडियो के माध्यम से एक सभा का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया जैन मायनोरिटी फेडरेसन से भी करीब 12 राज्यों के प्रतिनिध उपस्थित थे। उपरोक्त प्राय सभी बातों पर माननीय सुरेश अंगडी को निवेदन किया गया कि वो प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष सभी बातो को रखे।

सुरेश अंगडी ने बताया कि बहुत से निर्णय लिये गये है तथा कुछ विचाराधिन है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल की तरफ से करीब 5000 बोगियों को क्ववारन्टाईन सेंटर बनाया जा चुका है तथा आगे भी कार्य चल रहा है।
अध्यक्ष ललित गांधी भी विभिन्न संस्थाओं तथा चेम्बर्स के माध्यम से हर दिन अपनी बातो को सरकार के साथ साझा कर रहे है तथा हर रोज जूम सभा का आयोजन कर समाज तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिनिधियों को जागरुक कर रहें है।
कमल विनायका तथा शिखरजी भोमिया भवन के ट्रष्टी प्रदीप कोचर ने भी पारसनाथ से गिरिडीह तक रेल कार्य को गति देने का निवेदन किया।
प्रदीप कोचर, प्रमुख संपादक – जैन-टाइम्स.कॉम