बिहार जैन तीर्थ – Bihar Jain Tirth

श्री पावापुरी तीर्थ
Shree Pavapuri Tirth
Pavapuri-Jal-Mandir
महत्व (Importance)
पावापुरी जैन धर्म के अनुयायियों के लिये एक अत्यंत पवित्र शहर है क्यूंकि इस स्थल पर 24 वे तीर्थंकर अरिहंत भगवान महावीर को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। महावीर स्वामी ने 30 वर्षो तक अपने धर्म का प्रचार किया, और अंत में 72 वर्ष की आयु में पावापुरी में परिनिर्वाण प्राप्त किया। यह स्थान अब जैन लोगों का प्रमुख तीर्थ स्थान बन गया है।

तीर्थ के प्रति मान्यता
यह मंदिर यहां का मुख्य मंदिर है। यहां पर भगवान महावीर स्वामी का दाह संस्कार हुआ था। माना जाता है कि भगवान महावीर स्वामी जी का पुरा शरीर कपूर बनकर उड़ गया था। केवल बाल और नाखून का ही अग्नि संस्कार किया गया था। कहते है कि महावीर स्वामी जी के दाह संस्कार में इतने लोग एकत्रित हुए कि राख उठाते उठाते मिट्टी उठाने लगे। इससे एक छोटे तालाब का रूप बन गया। जिसकों बाद मे बड़ा तालाब का रूप दे दिया गया जो अब 85 बीघे में है। और इसके बीच कमल सरोवर पर एक भव्य मंदिर बनाया गया जो जल मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ।

नजदीक के रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट
राजगीर और बौद्ध गया के पास पावापुरी भारत के बिहार राज्य के नालंदा जिले मे स्थित एक शहर है। पावापुरी बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन से लगभग 25 किमी, नालंदा से लगभग 24 किमी तथा राजगीर से 37 किमी की दूरी पर स्थित है। पावापुरी का प्राचीन नाम अदायापुरी था। यह स्थल बिहार सरीफ – राँची नेशनल हाईवे रोड पर स्थित है।
यहां से राँची एयरपोर्ट नजदीक पड़ता है।

सुविधाएँ
ठहरने हेतु यहां मन्दिरों व नये समवसरण श्वेताम्बर मन्दिर तथा दिगम्बर मन्दिर के पास दिगम्बर धर्मशाला में सर्व सुविधायुक्त कमरो की सुविधा है। भवनों में जेनरेटर तथा भोजनशालाओं की व्यवस्था भी उपलब्ध हैं। बस तथा टैक्सियों का साधन उपलब्ध है।

पेढ़ियो के नाम तथा उनके टेलिफोन न.
श्री जैन श्वेताम्बर भन्डार तीर्थ पावापुरी, पोस्ट – पावापुरी – 803115, जिला – नालन्दा, दूरभाषः 06112-62736 श्री दिगम्बर तीर्थ कमीटी, पावारुरी
श्री क्षत्रियकुण्ड तीर्थ
Shree Chatriyakund Tirth
khatriya-Kund-Jain-Tirth---Jain-times
श्री गुणयाजी तीर्थ
Shree Guniaji Tirth
Guniaji-Jain-Tirth---jain-times
श्री कुण्डलपुर तीर्थ
Shree Kundalpur Tirth
Kundalpur-Jain-Tirth---Jain-Times
श्री राजगृही तीर्थ
Shree Rajgrihi Tirth
Rajgiri-jain-tirth---jain-times
श्री काकन्दी तार्थ
Shree Kakandi Tirth
Kakandi-Jain-Tirth1---Jain-Times
श्री पाटलीपुत्र तीर्थ
Shree Patliputra Tirth
Patliputra-Jain-Tirth---Jain-Times
श्री वैशाली तीर्थ
Shree Vaishali Tirth
Vaishali-Jain-Tirth-1--Jain-Times
श्री चम्पापुरी तीर्थ
Shree Champapuri Tirth
Champapuri-Jain-Tirth---Jain-Times
श्री मन्दारगिरी तीर्थ
Shree Mandargiri Tirth
mandargiri-jain-tirth-jain-times
महत्व (Importance)
तीर्थ के प्रति मान्यता
नजदीक के रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट
सुविधाएँ
पेढ़ियो के नाम तथा उनके टेलिफोन न.