बंगाल में डॉक्टर भी संक्रमित हुए कोरोना वायरस से

बंगाल में डॉक्टर भी संक्रमित हुए कोरोना वायरस से

कोलकाताः कोरोना वायरस का कहर बंगाल में बढ़ता ही जा रहा है। सुत्रो के अनुसार हावड़ा में हालात यह हो गए हैं कि वहां हर 10वां आदमी कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है, वहीं अब लगता है डॉक्टर भी इससे सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं। हाल यह है कि महानगर में पिछले 24 घण्टे में चार डॉक्टरों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के तीन व एसएसकेएम के एक डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद कलकत्ता मेडिकल के 12 डॉक्टर सहित कई लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। वहीं एसएसकेएम के तीन डॉक्टर सहित 15 लोग क्वारंटाइन में हैं। इस नए मामले से दोनों अस्पतालों के डॉक्टर व कर्मियों में भय का वातावरण बन गया है।

शनिवार तक सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार  हावड़ा में 580 लोगों की जांच की गयी जिसमें 62 मामले पॉजिटव आये। इसी तरह पूर्व मिदनापुर में 300 लोगों की जांच की गयी जिसमें 18 मामले पॉजिटिव पाये गये। यह एक गंभीर विषय हैं जिससे लड़ने के लिए राज्य सरकार कंटेनमेंट की तैयारी के साथ ही माइक्रोप्लानिंग भी कर रही है।

कंपोजिट टीम के जिम्मे होगा इलाका

वार्ड स्तर पर एक कंपोजिट टीम को तैयार किया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य, पुलिस और डीएमजी के लोग रहेंगे। इन सभी के ऊपर एक वरिष्ठ अधिकारी होगा जो उस इलाके पर नजर रखेगा। खासकर वहां लोगों की समस्याओं को दूर किया जा रहा है कि नहीं, लोग नियमों को मान रहे हैं कि नहीं इस पर अधिकारी की नजर होगी।

आप सभी से निवेदन है कि इस भयावह स्थिति में सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखते हुए आप अपने घरो में रहे ताकि सुरिक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *