शिखरजी (मधुबन) में अंहिसा यात्रा का आयोजन

शिखरजी (मधुबन) में अंहिसा यात्रा का आयोजन

अंहिसा यात्रा की शुरुवात दिनांक 17-09-2019 को रांची से प्रारम्भ की गई। जिसका समापन रविवार दिनांक 22-09-2019 को शिखरजी मे किया गया। शिखरजी में इकत्रित हुए सैकड़ो की संख्या में यात्रीगणों ने इस क्षेत्र को अंहिसा क्षेत्र बनाने के लिये आयोजित अंहिसा यात्रा में भाग लिये।

स्थानिय लोगो को नशा से मुक्ती तथा साकाहार बनने की उद्धेश्यों को ध्यान में रखते हुए यह अहिंसा यात्रा पहाड़ की तलहटी से प्रस्थान कर गुणयातन पंहुची। भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो के द्वारा लोगो को जागरुक किया गया।

यह अंहिसा यात्रा अखिल भारतीय शाकाहर परिषद के द्वारा श्री पवनजी जैन के सानिध्य में आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री अमर बाउरी जी मुख्य अतिथी के रूप में सम्मलित हुए, जिन्होनें मुनि श्री कुन्थु सागरजी महाराज एवं एलक श्री सिद्धान्त सागर जी महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर आजीवन मांसाहार का त्याग कर शाकाहर को अपनाने का संकल्प लिया तथा इस क्षेत्र की पवित्रता को बनाये रखने हेतु राज्य सरकार से आदेश देने की बात कही ताकि आस पास की दूरी में मांस मंदिरा आदि की बिक्री पर प्रतिबंध लग सके।

इस अवसर पर सुप्रसिध डा. श्री कल्याण गंगवाल, श्री सुनिल अजमेरा एवं अन्य वरिष्ठ व्यक्तियों ने मंच पर अपने विचार रखे जो बहुत ही महत्वपूर्ण था। सैकड़ों की संख्या में लोगो ने मांस तथा मदिरा न छुने का संकल्प लिया।

शिखरजी (मधुबन) में अंहिसा यात्रा

इस अवसर पर श्री पवन जैन श्री अमरजी बाउरी द्वारा मंच पर विराजित मुनिश्री कुन्थुसागर जी के सानिध्य में मुझे भी साल ओढ़ाकर समाज रत्न की उपाधी से सम्मानित किया, जिसके लिये मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं तथा संकल्प लेता हूं कि इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर समाज तथा देश के प्रति अपने कर्तब्यों का पालन करूंगा।